Ratlam News: रतलाम में पंचायत कार्यालय में आगजनी, योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम मांगरोल में शुक्रवार को पंचायत कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आक्रोशित ग्रामीण ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

WATCH VIDEO

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गोपाल डामोर नामक ग्रामीण पंचायत कार्यालय पहुंचा। वह प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से नाराज था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपाल नशे की हालत में था और गाली-गलौज करते हुए पंचायत कार्यालय में हंगामा करने लगा।

आरोप है कि गोपाल ने पानी की बोतल में भरे पेट्रोल को पंचायत कार्यालय की टेबल पर डाल दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया और दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन वह नहीं माना। कुछ ही देर में उसने दरवाजा खोलकर जलती हुई माचिस की तीली टेबल पर फेंक दी, जिससे टेबल में आग लग गई और ऊंची लपटें उठने लगीं।

आग लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया और आरोपी गोपाल डामोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में पंचायत कार्यालय का फर्नीचर आंशिक रूप से जल गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी गोपाल ने बताया कि उसे लंबे समय से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। आर्थिक तंगी के चलते उसका नाबालिग बेटा हम्माली का काम करने को मजबूर है। इसी मानसिक तनाव और हताशा में उसने यह कदम उठा लिया।

सालाखेड़ी चौकी प्रभारी जेसी यादव ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपी नशे की हालत में था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

(की-वर्ड्स: रतलाम आगजनी, पंचायत कार्यालय में आग, रतलाम पंचायत समाचार, शासकीय योजनाओं का लाभ, गोपाल डामोर, सालाखेड़ी चौकी)

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram