श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया आयोजन
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा ग्राम सेजावता में सेक्टर स्तरीय बैठक एवं श्रमदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने समिति सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति समाज में चेतना फैलाना है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इसके संरक्षण में समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अभियान को निरंतर गति देने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था के सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ ने किया। उन्होंने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामूहिक प्रयासों से जल संकट पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।
बैठक के बाद ग्राम की प्राचीन बावड़ी पर समिति सदस्यों द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान बावड़ी की सफाई कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल डाबी, उपसरपंच गणेश मालवीय, पंचायत सचिव व सहायक सचिव, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कृष्णेन्द्र सिंह, कालूपुरी गोस्वामी, युवराज, सुनील, करण सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा व सुनील बैरागी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा प्रदान की।
कार्यक्रम ने ग्रामवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई चेतना जागृत की। सभी ने मिलकर भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को सतत रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।