Ratlam News: रतलाम के रॉयल कॉलेज में ग्राहक पंचायत का जागरूकता कार्यक्रम, जल्द बनेगा पहला कंज्यूमर क्लब

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज, रतलाम में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रमआयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ग्राहक अधिकारों, उपभोक्ता संरक्षण कानून और उनके प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने संगठन का परिचय देते हुए बताया कि कॉलेज में कंज्यूमर क्लब के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों से विद्यार्थी जिम्मेदार उपभोक्ता बनेंगे। उन्होंने रतलाम और मालवांचल में पिछले वर्षों में संस्था द्वारा किए गए ग्राहक हित कार्यों और उपलब्धियों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

मुख्य वक्तव्य में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय सह सचिव श्रीमती नेहा ताई जोशी ने कहा कि वर्ष 1974 से संगठन लगातार ग्राहकों की आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश में ग्राहक संरक्षण अधिनियम पहले 1986 में लागू हुआ था, जिसे 2019 में और सशक्त बनाया गया। यह संशोधन भी ग्राहक पंचायत की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के प्रयासों से ही भ्रामक विज्ञापनों पर कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा ऐप्स पर प्रतिबंध और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियम लागू करना संभव हुआ।

कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई कि जल्द ही रॉयल कॉलेज में रतलाम शहर का पहला ग्राहक पंचायत कंज्यूमर क्लब स्थापित किया जाएगा, जो छात्रों को जागरूक और जिम्मेदार उपभोक्ता बनाने की दिशा में कार्य करेगा।

इस अवसर पर श्री संतोष जोशी तथा रॉयल महाविद्यालय (शिक्षा विभाग) की प्राचार्या डॉ. रविंद्रजीत कौर अरोरा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप सिद्ध ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई प्राध्यापक—प्रो. चंदाकला दवे, डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. गजराज सिंह राठौर, प्रो. ममता यादव, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. कविता गर्ग, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. नैनसी धीमन, प्रो. पूजा पाटीदार, प्रो. मिताली पुरोहित, प्रो. गरिमा मिश्रा, प्रो. आंचल नागल, प्रो. यक्षेन्द्र हरोड़ और प्रो. संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram