
रतलाम-पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्व. कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी का शानदार समापन हुआ। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ₹1,00,000 की इनामी राशि के लिए बाबूस 11 और रिलायबल टीम आमने-सामने रहीं।

फाइनल मैच में रिलायबल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और पूरी टीम 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में, बाबूस 11 ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ₹1,00,000 की इनामी राशि और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं, उपविजेता रिलायबल टीम को ₹50,000 की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर रहे। उनके साथ राजेंद्र पाटीदार, जवाहर व्यायाम शाला के संचालक गौरव जाट, वैभव जाट, पूर्व पार्षद सूरज सिंह जाट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, मंडल अध्यक्ष राहुल राका, और मदन सोनी भी उपस्थित रहे।

स्पर्धा संरक्षक के रूप में श्रीनिवास राव जाधव और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।
आयोजन समिति और निर्णायक मंडल
फाइनल मैच के दौरान गोविंद मालवीय ने कॉमेंट्री की, जबकि विशाल हिरवे ने स्कोरिंग का कार्यभार संभाला। मैच का संचालन अंपायर ईश्वर राठौर और अखिलेश राव ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, नोमान अली, आशीष सुमित, लखन राणा, पंकज भाऊ, राहुल सुमित, शेखर, और आदित्य भी मौजूद रहे।
फाइनल मैच की मुख्य झलकियां
– विजेता टीम: बाबूस 11 – ₹1,00,000 और ट्रॉफी
– उपविजेता टीम: रिलायबल – ₹50,000 और ट्रॉफी
– रिलायबल का स्कोर: 77 रन (ऑलआउट)
– बाबूस 11 का प्रदर्शन: आखिरी ओवर में शानदार जीत
खेल प्रेमियों में उत्साह
इस टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि खेल प्रेमियों के बीच भी काफी उत्साह पैदा किया। आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागी टीमों और समिति सदस्यों को बधाई दी गई। माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी ने रतलाम जिले के खेल आयोजनों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।