रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: डी. पी. ज्वेलर्स (डी. पी. आभूषण लिमिटेड) द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 16 अप्रैल को एक भव्य दिव्य आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध सनातन धर्म प्रचारक एवं बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रतलाम आगमन पर अपने अमृतमय वचनों से नगरवासियों को लाभान्वित करेंगे।
डी. पी. ज्वेलर्स के संतोष कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन शहरवासियों के लिए एक सौभाग्यपूर्ण अवसर है, क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार का यह रतलाम में प्रथम सार्वजनिक संबोधन होगा। वे रामचरितमानस और शिव पुराण के उपदेशों के माध्यम से हिंदू धर्म की महान परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
अनिल कटारिया के अनुसार, बागेश्वर धाम सरकार प्रातः डी. पी. ज्वेलर्स के निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वे बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को लेकर शहर के प्रमुख नागरिकों से विचार-विमर्श करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे बंजली चौराहा, दयाल वाटिका के पास स्थित ग्राउंड पर वे अपने दिव्य आशीर्वचन से भक्तों को संबोधित करेंगे।
डी. पी. ज्वेलर्स के विकास कटारिया ने बताया कि यह आयोजन उनकी 85वीं वर्षगांठ एवं रतलाम में दूसरे शोरूम के शुभारंभ के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव श्रृंखला का हिस्सा है। आयोजन का उद्देश्य रतलामवासियों को धर्म और संस्कारों की प्रेरणा देना एवं बागेश्वर धाम सरकार से प्राप्त होने वाले आशीर्वाद से नगर को पुण्य भूमि बनाना है।
उल्लेखनीय है कि डी. पी. ज्वेलर्स कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत गौ सेवा, डायलिसिस सेवा, वृद्धाश्रम सहयोग, रक्तदान शिविर, पौधारोपण सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान देता रहा है।
निवेदन: भक्तजन समय पर पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ लें और धर्ममय वातावरण का हिस्सा बनें।