Ratlam News: रतलाम में संपन्न हुई बजरंग दल की त्रैमासिक बैठक, बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा और अखंड भारत संकल्प दिवस पर बनी योजना

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
बजरंग दल एवं सामाजिक समरसता रतलाम विभाग की त्रैमासिक बैठक रविवार को रतलाम के हीरा पेलेस में आयोजित की गई। बैठक में आगामी महीनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही बीते तीन माह के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत, विभाग मंत्री सौरभ जी चतुर्वेदी, विभाग संयोजक विनोद जी शर्मा, सामाजिक समरसता आयाम के प्रांत प्रमुख दीपक जी मकवाना एवं विभाग प्रमुख राहुल जी सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा में अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी का आह्वान

बैठक में संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत ने बीते तीन माह में बजरंग दल द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी व्रत रूप में ली। उन्होंने बताया कि आगामी बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु योजना बनाई गई है। साथ ही अखंड भारत संकल्प दिवस के भव्य आयोजन पर भी चर्चा हुई।

 नशा मुक्ति और रक्तदान अभियानों पर विशेष जोर

विभाग मंत्री सौरभ जी चतुर्वेदी ने बताया कि बजरंग दल स्कूल और कॉलेज स्तर पर सक्रिय रूप से युवाओं के बीच कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को देशभक्त और जागरूक नागरिक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रक्तदान अभियानों में भी बजरंग दल की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी भाग ले रहे हैं।

 सामाजिक समरसता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य

प्रांत प्रमुख दीपक जी मकवाना ने सामाजिक समरसता विषयक आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक समरसता का भाव पहुंचे, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना आवश्यक है।”

 तीनों जिलों से कार्यकर्ता रहे मौजूद

बैठक में रतलाम, जावरा व झाबुआ जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभाग संयोजक राधेश्याम अंजना, राजाराम ओहरी, जिला संयोजक मुकेश व्यास, आशीष पोरवाल, संयोजक मुन्नू कुशवाह, आशु टाक, संदीप राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

इस बैठक की जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram