
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भारतीय स्त्री शक्ति संगठन, जिला रतलाम इकाई द्वारा संस्था का 38वां स्थापना दिवस एवं परिवार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन न्यू रोड स्थित संगीता जैन के निवास पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. जगदीश सी हुंडकारी, डॉ. वृषाली हुंडकारी, प्रोफेसर रूपेश राठौड़, विभा राठौड़, नरेंद्र पांढारकर और सविता पांढारकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप मंत्र और सामूहिक संगठन गीत के बाद संरक्षक गीता दुबे ने संस्था की भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं की दशा और दिशा पर केंद्रित एक मार्मिक कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में ‘आदर्श दंपति साक्षात्कार’ आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री ने कामकाजी दंपतियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। अतिथियों ने पारिवारिक सामंजस्य, संयुक्त परिवार की अहमियत और अपने निजी अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर राष्ट्रहित में सेवा दे रहे कश्मीर में पदस्थ पैरा कमांडो निलय शर्मा की माता जया शर्मा और भूतपूर्व कर्नल रेवा शर्मा को सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष वैशाली व्याघ्राम्बरे ने आभार प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष रश्मि व्यास ने किया।
संस्था की वरिष्ठ मार्गदर्शक निर्मला उपाध्याय, प्रतिभा चांदनीवाला, प्रतिमा सोनटक्के, सुनीता साखी और आशा पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीता जैन, चंद्रकला शर्मा, रेखा त्रिवेदी, श्वेता पंड्या, प्रीति शर्मा और हेमलता शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
तेज बारिश और आंधी के बावजूद सरोज परमार, जयश्री व्यास, निशा पौराणिक और गीता शिवानी सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और उत्साह और भी बढ़ गया।