Ratlam News: नामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1706 बल्क लीटर अवैध शराब व 15 लाख की स्कार्पियो जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भापुसे) के निर्देशों पर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नामली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार, 27 नवंबर 2025 को पुलिस ने एक ब्लैक स्कार्पियो वाहन से 1706 बल्क लीटर अवैध शराबबरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा और एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नामली निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कैसे हुई कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ब्लैक स्कार्पियो एमपी 43 सीबी 1123 को रोककर चेक किया। जांच में वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी, देशी प्लेन और मसाला शराब मिली, जिसके दस्तावेज चालक प्रस्तुत नहीं कर सका।
वाहन चालक ने अपना नाम गणेश पिता राजेन्द्र नाथ चौहान (उम्र 30 वर्ष), निवासी मुढ़का, थाना बीएनपी देवास बताया।

कुल जब्ती

  • अवैध अंग्रेजी शराब — 446 बल्क लीटर, कीमत 73,680 रुपये
  • देशी प्लेन व मसाला शराब — 1260 बल्क लीटर, कीमत 70,000 रुपये
  • कुल — 1706 बल्क लीटर, कीमत 1,43,680 रुपये
  • ब्लैक स्कार्पियो वाहन — कीमत 15 लाख रुपये

कुल जब्ती की कीमत: ₹16,43,680

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाकर कहां ले जाई जा रही थी और इस नेटवर्क में अन्य कौन-कौन शामिल है।

कार्रवाई में शामिल टीम

थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी, उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या, सहायक उप निरीक्षक जुगलकिशोर रावत, प्रधान आरक्षक कांतिलाल, गोपाल खराड़ी, नारायणसिंह जादौन, आरक्षक अंतिम चौहान, माखनसिंह, सादिक मंसूरी, कुणाल रावत और बुआरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram