रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
WATCH VIDEO
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरियाएवं थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र सत्येन्द्र रघुवंशी के मार्गदर्शन में की गई।
पहला मामला 26 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात का है, जिसमें फरियादी युवराज सिंह राठौर, निवासी जवाहर नगर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 801/2025 धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया था।
वहीं दूसरा मामला 5 नवंबर 2025 की रात का है, जिसमें फरियादी पवन गोयल निवासी अंबेडकर नगर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 827/2025 धारा 119(1), 296(b), 351(3) BNS के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था।
पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए अपराध क्रमांक 801/2025 के फरार आरोपी संजय उर्फ नेपाली उर्फ डफर उर्फ जफर उर्फ टिल्लू पिता नरबहादुर थापा (उम्र 26 वर्ष, निवासी पीएनटी कॉलोनी, रतलाम) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
वहीं, अपराध क्रमांक 827/2025 के फरार आरोपी लखन उर्फ रंगीला पिता राजेश नागर धोबी (उम्र 29 वर्ष, निवासी जवाहर नगर, रतलाम) को भी 6 नवंबर की मध्यरात्रि में दबिश देकर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को 7 नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि ध्यानसिंह सोलंकी, उनि देवीलाल पाटीदार, सउनि कैलाश सैनी, आरक्षक अर्जुन खिची, कपिल लोहार, रविराज सिंह, बबलू मालवीय एवं पवन मेहता की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध वसूली, गुण्डागर्दी और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
