रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नामली थाना क्षेत्र के ग्राम धौंसवास में गुरुवार सुबह प्रशासनिक अमले ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह 5 बजे ही पुलिस और प्रशासन बुलडोजर के साथ मालवीय समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला पर पहुंचे और इसे सरकारी नाले पर कब्जे के आरोप में हटाने की कार्रवाई की।
WATCH VIDEO
कार्रवाई की खबर फैलते ही आक्रोश — फोरलेन पर 5 किमी लंबा जाम
सुबह की इस कार्रवाई की खबर मिलते ही मालवीय समाज में नाराजगी फैल गई।
सुबह 8 बजे के बाद बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे महू-नीमच फोरलेन पर बैठ गए, जिससे हाईवे के दोनों हिस्सों पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
वाहन घंटों तक फंसे रहे और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को संभालने के लिए
- एसडीएम आर्ची हरित
- तहसीलदार ऋषभ ठाकुर
- एसडीपीओ किशोर पाटनवाला
- थाना प्रभारी गायत्री सोनी
मौके पर मौजूद रहे। पुलिस लगातार समाजजनों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है।
समाज का आरोप — “15 साल पुरानी धर्मशाला, कार्रवाई की कोई सूचना नहीं”
मालवीय समाज के कैलाशचंद चौहान ने बताया कि धर्मशाला लगभग 15 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की पूर्व सूचनानहीं दी।
समाजजनों के अनुसार उन्हें कार्रवाई की जानकारी सुबह 7 बजे मिली।
उन्होंने मांग की कि
“यदि यह अतिक्रमण है तो अन्य समाजों के अतिक्रमण भी हटाए जाएं।”
प्रशासन का पक्ष — “नाले को ब्लॉक कर अवैध निर्माण”
प्रशासन के मुताबिक धर्मशाला का निर्माण सरकारी नाले को ब्लॉक कर किया जा रहा था।
राजस्व व पंचायत विभाग ने
दो बार नोटिस जारी किए,
लेकिन निर्माण नहीं रोका गया।
इसके बाद शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की वैधानिक कार्रवाई की गई।
जाम से हाईवे पर यातायात ठप
फोरलेन जाम होने से
- यात्रियों को भारी परेशानी
- एंबुलेंस और ट्रकों की लंबी कतारें
- पुलिस बल लगातार मौके पर तैनात
प्रशासन स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है।
