Ratlam News: पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत का बुक बैंक शुरू, पहले दिन 100 लोगों ने लिया लाभ  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रियायती दरों पर स्टेशनरी भी उपलब्ध, गौ सेवा में होगी राशि का उपयोग  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पालक  संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा संचालित बुक बैंक का शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले ही दिन 100 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी किताबें जमा कराई और नई कक्षा की पाठ्य पुस्तकें प्राप्त कीं। यह सेवा टीआईटी रोड स्थित दत्त कृपा कार्यालय (एचडीएफसी बैंक के पीछे) पर 22 से 29 मार्च तक प्रतिदिन शाम 5 से 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पुस्तक वितरण  

इस बार बुक बैंक में पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था लागू की गई है। 13 मार्च से ही पुस्तकें जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके लिए विद्यार्थियों को टोकन जारी किए गए। टोकन धारकों को प्राथमिकता के आधार पर पुस्तकें दी जा रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।  

स्टेशनरी पर 40 प्रतिशत तक छूट, गौसेवा में होगा लाभ  

इस वर्ष पालक संघ और ग्राहक पंचायत ने बुक बैंक के साथ ही विद्यार्थियों को राहत देने के लिए रियायती दरों पर कॉपियां भी उपलब्ध कराने की पहल की है। मांगल्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित इस स्टेशनरी स्टॉल पर बाजार मूल्य से 30 से 40 प्रतिशत कम कीमत पर कॉपियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। खास बात यह है कि स्टेशनरी की बिक्री से प्राप्त राशि श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में गौ सेवा के लिए उपयोग की जाएगी।  

सेवा प्रकल्प में सक्रिय कार्यकर्ता  

इस समाजसेवी पहल में पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह संयोजक अनुराग लोखंडे, महेंद्र भंडारी, श्याम लालवानी, सत्येंद्र जोशी, कमलेश मोदी, नीरज कुमार शुक्ला, राजेश व्यास, रूपसिंह बघेल, पारस कसेरा, नीतेश कटारिया सहित कई कार्यकर्ता सेवा दे रहे हैं।  

कैसे उठाएं लाभ  

– पुस्तकें प्राप्त करने व जमा कराने के लिए शाम 5 से 8 बजे तक दत्त कृपा कार्यालय, टीआईटी रोड पर जाएं।  

– पहले पुस्तकें जमा कराने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।  

– स्टेशनरी स्टॉल से 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट पर कॉपियां खरीद सकते हैं।  

समाजसेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने की इस पहल को अभिभावकों और विद्यार्थियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram