रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: शहर के 80 फीट रोड स्थित सांईश्री एकेडमी स्कूल में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीडन में रतलाम एसपी अमित कुमार ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) गठित की है। मामले में सांईश्री स्कूल के संचालक (डायरेक्टर) राकेश देसाई, प्रिंसिपल श्वेता विंचुरकर सहित अन्य दोषी स्टॉफ के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर एफआईआर (FIR) हो सकती है! 5 सदस्यीय SIT टीम की जांच सीएसपी अभिनव बारंगे को सौंपी गई है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
बता दें कि दो दिन पूर्व रतलाम के 80 फीट सड़क स्थित साईंश्री स्कूल में यूकेजी में पढ़ाई करने वाली 5 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीडन का मुकदमा बाल अपचारी (नाबालिग) के खिलाफ औद्योगिक थाने में दर्ज हुआ था। सांई श्री स्कूल प्रबंधन के खिलाफ घटना उजागर होने के बाद लापरवाही को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने घटना की निन्दा किए बगैर रोजमर्रा की तरह सोमवार को स्कूल खोल दिया। नाराज परिजन जब प्रबंधन से घटना सहित अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर चर्चा करने पहुंचे, तब प्रबंधन का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना देखने को मिला। इसके बाद परिजनों की भीड़ जमा होने लगी और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजी जताते हुए 80 फीट सड़क पर बैठ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मौके पर हंगामा बढ़ता देख एएसपी राकेश खाखा ने आक्रोशित परिजन से चर्चा कर उन्हें शांत करने के अलावा स्कूल को अपने सामने सील करवाया था। मामले में एएसपी राकेश खाखा ने कहा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले को चिह्नित एवं सनसनीखेज प्रकरण में शामिल किया गया है, ताकि जल्द से जल्द चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया जा सके।
यह खबर भी पढ़िए…
Ratlam News: 5 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्पीड़न मामला, सांईश्री एकेडमी के बाहर अभिभावकों का जमकर प्रदर्शन – PUBLIC वार्ता
CLICK HERE👇🏻
https://publicvarta.com/ratlam-news-sexual-harassment-case-with-5-year-old-innocent-parents-protest-outside-saishree-academy/