
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुर्जर समाज रतलाम द्वारा 21 दिसंबर 2024, शनिवार को धभाई जी का वास स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर पर देव कृष्ण छठ के उपलक्ष्य में भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी को 56 प्रकार के विविध व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा।
महोत्सव के अंत में प्रसादी का वितरण होगा, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए पत्रक का विमोचन ग्राम तितरी में आयोजित श्री देव सामूहिक विवाह समिति की बैठक में किया गया। बैठक के दौरान भगवान श्री देवनारायण जी के जयकारों के साथ छप्पन भोग महोत्सव की जानकारी मुरलीधर गुर्जर ने विस्तार से दी।
कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार शुरू
देवनारायण मंदिर पर पत्रक चिपकाकर प्रचार की शुरुआत की गई। मुरलीधर गुर्जर ने समाजजन को इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर मुरलीधर गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, अरुण गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, कन्हैयालाल चेची, दीपक गुर्जर, राजवीर गुर्जर, राकेश कालश, चिमन गुर्जर, कैलाश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, नानालाल गुर्जर, जयदीप गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, पवन गुर्जर, अमृत गुर्जर और गट्टूलाल गुर्जर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज में उत्साह का माहौल
छप्पन भोग महोत्सव को लेकर समाज में उत्साह है। आयोजन समिति ने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री देवनारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।