
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आईटीआई खेल परिसर पर आयोजित **कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी** का 26वां संस्करण जारी है। इस साल यह आयोजन स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में किया जा रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजन समिति, खिलाड़ियों और वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी के आतिथ्य में उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही 5 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
मैच परिणाम
पहला मुकाबला: अम्बर और एक्सपर्ट की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में अम्बर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक्सपर्ट को 29 रनों से हराया।
दूसरा मुकाबला: नई शुरुआत की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंडिया स्पोर्ट्स की टीम को मात दी।
तीसरा मुकाबला: चितावद और महाकाल के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला चितावद ने तीन विकेट से जीत लिया।
आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी
स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान रहे। मैच में अंपायरिंग सुमित और बंटी मरमट ने की, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी गोविंद मालवीय ने निभाई।
अगले दिन के मुकाबले
कल के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
– पहला मुकाबला: सुबह 9:30 बजे फाइट क्लब बनाम कोहिनूर।
– दूसरा मुकाबला: दोपहर 12:00 बजे एसके बनाम वंदे मातरम।
– तीसरा मुकाबला: बाबुस बनाम फाइनेंस 11।
खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और उत्साह से भरपूर रहेगा।