Ratlam News: कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी: एमपी पुलिस, रतलाम इंडियन और स्टार 11 ने दर्ज की शानदार जीत

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी के 26वें संस्करण का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। दिनभर खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  

पहला मैच: एमपी पुलिस बनाम बालाजी 11

पहले मैच में एमपी पुलिस की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बालाजी 11 को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि सीएसपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया थे।  

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव पहलवान की उपस्थिति ने आयोजन को गौरव प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में अशफाक और आकाश रहे, जबकि कमेंट्री गोविंद मालवीय ने की।  

दूसरा मैच: रतलाम इंडियन बनाम आपका अपने

दूसरे मुकाबले में रतलाम इंडियन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आपका अपने को पराजित किया। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।  

तीसरा मैच: स्टार 11 बनाम सुपर स्ट्राइकर

तीसरे मैच में स्टार 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर स्ट्राइकर को 54 रनों से मात दी। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री शुभम गुर्जर थे। इस मौके पर ईश्वर राठौर और मोहन जटा भी उपस्थित रहे।  

अगले दिन के मुकाबले

प्रतियोगिता के छठे दिन का पहला मुकाबला प्रातः 9:30 बजे रतलाम ग्रामीण और रेड राइडर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच होगा।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram