लीकेज सुधारने के दिए निर्देश, पानी की बर्बादी रोकने पर जोर
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गर्मी के मौसम में नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने और जल आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बुधवार, 2 अप्रैल को धोलावाड़ और मोरवानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल वितरण से जुड़े सभी तकनीकी संसाधनों को सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए ताकि पानी की सप्लाई प्रभावित न हो।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने लीकेज की समस्या को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए, जिससे पानी का अपव्यय रोका जा सके। साथ ही, उन्होंने नागरिकों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने की अपील की।
इस मौके पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री भैयालाल चौधरी, ब्रजेश कुशवाहा, अनुपम मिश्रा, जितेंद्र सिसोदिया, नीरज यादव, मोहन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।