
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा दी जा रही सेवाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में समग्र KYC, फॉर्मर रजिस्ट्री, आयुष्मान भारत, CSC टेली लॉ, नेशनल पेंशन स्कीम, बैंकिंग सेवाएं, आधार कार्ड सेवा, ग्रामीण ई-स्टोर जैसी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतुलित राय, राज्य प्रबंधक, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने जिले के सभी VLE (Village Level Entrepreneur) को संबोधित किया। इस दौरान CSC आधार राज्य प्रमुख अनुराग सिंह और बैंकिंग टीम के सागर गुप्ता ने भी विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।

महिला VLE और अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
इस दौरान CSC महिला VLE को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, जिले के अन्य VLE को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
CSC प्रबंधक आशीष रसीले ने सभी VLE से अधिक से अधिक समग्र KYC और फॉर्मर रजिस्ट्री करने की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम नागरिकों तक पहुंच सके।
विशेष सम्मान: अस्पताल में मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने वाले VLE सम्मानित
राज्य प्रबंधक अतुलित राय ने आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पताल पहुंचकर मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने और अन्य सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए रतलाम के अंशुमन सोनी, अमित शाह एवं अन्य VLE को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने किया सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने और गंभीर परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती मरीजों के कार्ड बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के MSME कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, जिलाधीश महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने CSC VLE अंशुमन सोनी और अमित शाह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
इस कार्यशाला में जिले के सभी VLE ने भाग लिया और सरकार की विभिन्न डिजिटल सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।