रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के आलोट क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां ताल-जावरा रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी फारूक अगवान पर दो हमलावरों ने बेसबॉल बैट और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला जाकिर पठान और भूयु पठान नामक व्यक्तियों ने किया। इस हमले में फारूक अगवान के दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह मामला पुराने लेन-देन और आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि फारूक और आरोपियों के बीच पूर्व में समझौता भी हो चुका था। फारूक ने पहले ही पुलिस अधीक्षक (SP) से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि जाकिर पठान और भूयु पठान के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325, 506 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब पीड़ित पहले ही सुरक्षा की मांग कर चुका था।