
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के ओसवाल नगर में एक आदतन अपराधी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
15-16 मार्च 2025 की मध्य रात्रि करीब 01:15 बजे ओसवाल नगर में समीर मार्बल नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल समीर मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा।
इस वारदात के बाद थाना दीनदयाल नगर में अपराध क्रमांक 189/25 के तहत धारा 109, 296, 3(5) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन में टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है और प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रितेश पिता शंभू सिंह मेडा (उम्र 18 वर्ष) निवासी शांतिनिकेतन स्कूल के सामने, ओसवाल नगर।
2. रोशन पिता सतीश डागर (उम्र 18 वर्ष) निवासी रेलवे पटरी के पास, सुभाष नगर (हाल मुकाम: भोलेनाथ मंदिर के पास, ओसवाल नगर)।
3. शंकर पिता मांगीलाल मेडा (उम्र 19 वर्ष) निवासी ओसवाल नगर, मईडा।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया (थाना प्रभारी), उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक मुरली मकवाना, आरक्षक धीरज यादव, बिलर सिंह, दीपक सिंह, अवधेश परमार, मकन, साइबर सेल से प्र.आर. हिम्मत सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।