Ratlam News: घना कोहरा बना हादसे की वजह, धामनोद साई मंदिर के सामने ट्रक–कार की आमने-सामने टक्कर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,


न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण धामनोद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। साई मंदिर के सामने स्थित चौपाटी के पास एक फोर व्हीलर कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

WATCH VIDEO

हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी कारण वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाया और यह दुर्घटना हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और गति सीमित रखें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram