Ratlam News: नववर्ष पर डीआईजी की ‘जनसंवाद’ पहल, जनता से सीधे संवाद कर जानी शहर की नब्ज

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नववर्ष के अवसर पर पुलिस और आमजन के बीच विश्वास व बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में रतलाम रेंज के डीआईजी निमिष अग्रवाल ने एक सराहनीय पहल की। डीआईजी द्वारा शहर के नागरिकों और प्रबुद्धजनों के साथ ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और सामाजिक समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई।

जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने शहर से जुड़ी ज्वलंत समस्याएं और व्यावहारिक सुझाव रखे, जिस पर डीआईजी ने गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जनसंवाद में सामने आए प्रमुख मुद्दे

पार्किंग समस्या पर समाधान के सुझाव
बाजार क्षेत्र में बढ़ती पार्किंग समस्या को लेकर नागरिकों ने आजाद चौक की खामियों को दूर कर उसका बेहतर उपयोग करने और वैकल्पिक पार्किंग स्थल विकसित करने की मांग रखी।

ई-रिक्शा संचालन पर नियंत्रण
शहर में बढ़ती ई-रिक्शा संख्या पर चिंता जताते हुए उनके निर्धारित पॉइंट तय करने, चालकों के लाइसेंस व दस्तावेजों की जांच और पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने का सुझाव दिया गया।

चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर रोक
सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक जमावड़े और खुलेआम सिगरेट स्मोकिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठी, ताकि अपराध और चाकूबाजी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

गलियों में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
तंग गलियों में नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक के लिए ‘चीता पुलिस’ द्वारा बाइक पेट्रोलिंग बढ़ाने का सुझाव दिया गया।

पुलिस जवाबदेही और पारदर्शिता
अपराध के बाद जिम्मेदारी टालने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए मुख्य चौराहों पर बीट प्रभारी के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण सुझाव सामने आया।

डीआईजी का संदेश

डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि आमजन को सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल देना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद बढ़ेगा तो अपराध नियंत्रण और बेहतर होगा।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

जनसंवाद कार्यक्रम में झमक भरगट, संजय छांजेड, ललित चोरडिया, प्रितेश गादीया, राज लुनिया, सुमित तलेरा, मयंक भटेवरा, संदीप छांजेड, कमलेश बम और बल्लु बरमेचा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram