रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: “समाज की समृद्धि ही हमारा कर्तव्य है” – इसी विचार को साकार करते हुए रतलाम की प्रमुख सामाजिक संस्था कर्तव्य फाउंडेशन द्वारा रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को ‘मिशन घर की लक्ष्मी 6.0’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हीरा पैलेस, बरबड़ रोड, रतलाम में किया गया।

इस अभियान के तहत संस्था ने रतलाम शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद परिवारों तक 20,000 जोड़ी कपड़े पहुंचाए। यह सेवा समाज के सहयोग और सहभागिता से संभव हो सकी।
कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान और नागरिकों ने नए व पुराने पहनने योग्य वस्त्र दान कर योगदान दिया।
कार्यक्रम में रतलाम कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्विनी कुमार, श्री गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री गोविंद काकाणी, श्री राकेश पिपाड़ा (जिला संपत्ति संघ), वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रवि जैन, समाजसेवी व बुलियन व्यापारी श्री विनोद मूनाट, श्री अनील झलानी (सृजन इंस्टीट्यूट), श्री दिनेश सियाल (उपाध्यक्ष, IPCA कंपनी), श्री रत्नेश विजयवर्गीय (जन अभियान परिषद), श्री विनोद बाफना (ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और समाज में सहयोग की भावना को और मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान पौधारोपण भेंट कर किया गया।
संस्था ने विशेष आभार मित्तल ट्रेडर्स का व्यक्त किया जिन्होंने संग्रह स्थल उपलब्ध कराया और हीरा पैलेस के श्री हीरालाल बालसोरा का जिन्होंने वितरण स्थल प्रदान किया। इन दोनों के सहयोग से अभियान और अधिक सफल व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
कर्तव्य फाउंडेशन, रतलाम का लक्ष्य है कि समाज का कोई भी व्यक्ति सम्मान, सहयोग और खुशियों से वंचित न रहे।
संपर्क:
कर्तव्य फाउंडेशन, रतलाम
मो.: +91-80857 66167, +91-79701 76410