Ratlam News: रतलाम में प्रांतीय पटवारी संघ का निर्वाचन निर्विरोध संपन्‍न, लक्ष्मीनारायण पाटीदार फिर से बने जिलाध्यक्ष

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रांतीय पटवारी संघ, जिला रतलाम के जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन शनिवार को देवश्री गार्डन में गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। जिलेभर से आए पटवारियों की एकता और उत्साह के साथ हुए इस निर्वाचन में जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष सहित सभी 9 तहसीलों के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश भाटी ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि पटवारियों के सर्वसम्मत समर्थन से लक्ष्मीनारायण पाटीदार पुनः जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं, दीपक राठौड़ को जिला सचिव और दुर्गेश हैदरिया को जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।

तहसील स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • रतलाम शहर: विनीत त्यागी (अध्यक्ष), अंकित परिहार (सचिव), विजय मकवाना (कोषाध्यक्ष)
  • आलोट: नरेंद्र वर्मा, त्रिलोक धमानिया, अनीता सोलंकी
  • ताल: प्रभुकुमार गरवाल, अनवर मंसूरी, कैलाशचंद्र वडख्या
  • जावरा: शैलेन्द्र पाटीदार, भागीरथ गोदा, विवेक शर्मा
  • पिपलौदा: कन्हैयालाल राठौड़, विजयेंद्र कुमावत, नारायण मोयल
  • सैलाना: टीकमसिंह चौहान, संगीता तिवारी, कमलेश राठौड़
  • रावटी: गौरव बोरिया, विनोद शर्मा, विद्या अजनार
  • बाजना: रितेश सांसरी, राजेश पालिया, रेखा चारेल
  • रतलाम ग्रामीण: अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में दयाराम गुर्जर विजयी रहे, जबकि सचिव पद पर नितीन राठौर और कोषाध्यक्ष पद पर योगेश्वरी जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

निर्वाचन उपरांत आयोजित वार्षिक सम्मेलन में प्रांतीय पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पटवारियों एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के भविष्य की योजनाएं और अपना विजन साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार ने किया तथा आभार प्रदर्शन एम. एल. कोलवार द्वारा किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram