Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह अरविंद मार्ग स्थित खालसा सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सीएल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री और प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर भी मौजूद रहीं।    

 दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ शुभारंभ  

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत गुरनाम सिंह डंग, हरजीत चावला, अजीत छाबड़ा, देवेंद्र वाधवा, हरजीत सलूजा, सुरेंद्र सिंह भामरा, सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, डॉ रेखा शास्त्री और सुनीता तोमर ने किया।    

 विद्यार्थियों के लिए सुनहरे भविष्य की सीख  

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद जीवन का नया अध्याय शुरू होता है, जहां करियर निर्माण की नींव रखी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील की।  

मुख्य अतिथि डॉ सीएल शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा, लिबास से महकना कोई बड़ी बात नहीं, मजा तो तब है जब किरदार से खुशबू आए। उन्होंने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सफल करियर बनाना नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी है।  

 प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया गया सम्मानित  

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को स्कूल समिति द्वारा सम्मानित किया गया।  

– मिस्टर एसजीटीबीए हमजा काजी  

– मिस एसजीटीबीए अवनी पोरवाल  

– बेस्ट रैंप वॉक वंशिका बोरासी, सार्थक जैन  

– बेस्ट लीडर आदर्श सिंह सिसोदिया, अंशिका गौर  

– वेल ड्रेस्ड अगम्य अग्निहोत्री, सृष्टि पोरवाल  

– सराहनीय कार्य हरसिमरन सिंह, यशस्विनी राठौर    

 कार्यक्रम का सफल आयोजन  

विदाई समारोह का संचालन सीमा भाटी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन अजीत छाबड़ा ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर यादगार पल साझा किए।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram