Ratlam News: ऑन-ड्यूटी आरक्षक की मृत्यु पर परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के थाना बड़ावदा अंतर्गत हाटपीपल्या चौकी में पदस्थ आरक्षक राकेश मोरी की 7 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई थी।  

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने इस दुखद घटना के बाद पीएसपी योजना के तहत क्लेम स्वीकृति के लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा को निर्देशित किया था।  

आज, 23 जनवरी 2025 को, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी योजना के माध्यम से आरक्षक राकेश मोरी की पत्नी बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी एवं अन्य परिजनों को 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया।  

इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रवि पाटीदार, आरएमओ शरद गोयल, डेस्क ऑफिसर अर्पित भटवाल, मुख्य लिपिक उप निरीक्षक (अ) अर्चना अमेरिया, सहायक उप निरीक्षक (अ) जाकिर मंसूरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  

पीएसपी योजना की सहायता  

पुलिस परिवार सुरक्षा योजना (पीएसपी योजना) के तहत यह सहायता उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी जाती है, जो ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या किसी अन्य कारण से अपने प्राण गंवा देते हैं। इस योजना का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।  

समाज के लिए प्रेरणा  

पुलिस विभाग द्वारा परिजनों को समय पर सहायता प्रदान करना न केवल एक संवेदनशील कदम है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। इससे पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है और यह दिखाता है कि विभाग अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram