
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम स्थापना समिति द्वारा 2 फरवरी, बसंत पंचमी के अवसर पर स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में समिति के संस्थापक मुन्नालाल शर्मा, संरक्षक प्रदीप उपाध्याय, सचिव मंगल लोढा की प्रमुख भूमिका रहेगी।

कार्यक्रम की सबसे खास बात 2100 मातृशक्तियों द्वारा तलवार के साथ शस्त्र कला का भव्य प्रदर्शन होगा। इस आयोजन के लिए प्रशिक्षण की जिम्मेदारी रामबाबू शर्मा को सौंपी गई है।
शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहा प्रशिक्षण
शस्त्र कला के इस विशेष प्रशिक्षण के लिए रतलाम के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें 80 फीट रोड, कम्युनिटी हॉल, इंदिरा नगर, हनुमान बाग, गढ़ कैलाश, वेदव्यास कॉलोनी, बुद्धेश्वर मंदिर, गोपाल गौशाला बगीचा, कालिका माता, डोशी गांव, बजरंग नगर, लक्ष्मी नगर, जवाहर व्यायाम शाला और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
प्रशिक्षण देने वाली निपुण महिलाएं
शस्त्र कला के इस विशेष प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षक दल में सुनीता छाजेड़, प्रीति सोलंकी, पूजा शर्मा, शीतल पांचाल, भावना गुर्जर, मंजुला महेश्वरी, राखी व्यास, पूजा वोरा, आयुषी सांखला, चित्रांशी यादव, और कई अन्य मातृशक्तियां शामिल हैं। ये महिलाएं पिछले 7 दिनों से लगातार प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हैं।
रतलाम में बढ़ेगा गौरव
रतलाम स्थापना समिति के इस प्रयास से न केवल मातृशक्ति की शक्ति और समर्पण का प्रदर्शन होगा, बल्कि शहर का गौरव भी बढ़ेगा। आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने का यह प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में शहरवासियों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।