Ratlam News: फोरलेन जाम केस: धौंसवास में अतिक्रमण हटाने के बाद हंगामा, 7 नामजद सहित कई अज्ञात पर एफआईआर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: धौंसवास गांव में गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद फोरलेन पर चक्काजाम करने वाले लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 7 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस बना है।

WATCH VIDEO

टेहकिकात के अनुसार, प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बन रही मालवीय समाज की धर्मशाला का निर्माण हटाया था। कार्रवाई के विरोध में समाज के लोग मंदसौर–इंदौर फोरलेन पर करीब दो घंटे बैठे रहे, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है, जिससे आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

किसके खिलाफ केस दर्ज हुआ?

पटवारी भरत राठौड़ की शिकायत पर नामली थाना पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है:

  • राहुल पिता जगदीश मालवीय
  • रमेश पिता नारायण मालवीय
  • विजय पिता कचरू मालवीय
  • हीरालाल पिता नारायण मालवीय
  • समरथ पिता रामचंद्र मालवीय
  • कचरूलाल मालवीय
  • खुशी उर्फ़ बुलबुल पति सत्यनारायण सोनार्थी
  • गुड्डी बाई पति जडावचंद
  • तेजपाल सोलंकी निवासी ग्राम अमलेटा

इन सबके अलावा अज्ञात प्रदर्शनकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

कौन-कौन से आरोप लगे?

  • शासकीय कार्य में बाधा डालना
  • फोरलेन जाम करना
  • गाली-गलौज
  • सरकारी आदेश की अवहेलना

पुलिस की अगली कार्रवाई

  • वीडियो व फोटो पहचान
  • नए नाम जोड़ने की तैयारी
  • गिरफ्तारी की प्रक्रिया
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram