रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ देश। Ratlam News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को रतलाम शहर राष्ट्रभक्ति, गौरव और अनुशासन का प्रतीक बन गया। पांच उपनगरों से एक साथ प्रारंभ हुए पथ संचलन का संगम सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर हुआ।
करीब 20 हजार स्वयंसेवकों की गणवेशधारी पंक्तियों में एक समान कदमताल और घोष ध्वनियों ने पूरे शहर को ऊर्जा और एकता के भाव से गुंजायमान कर दिया।
चार किलोमीटर लंबे संचलन मार्ग पर स्वयंसेवकों का अनुशासन और समयबद्धता देखने योग्य रही। सभी संचलन तय समय पर शाम 6:30 बजेमहाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, जहां से एकीकृत रूप में संचलन नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ा। वहां विकीर की आज्ञा के बाद सभी स्वयंसेवक अनुशासित रूप से अपने-अपने घर लौटे।
पूरे मार्ग पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया। महिलाओं ने घर-घर रंगोली बनाकर वातावरण को और भी उत्सवमय बना दिया। घोष वाहिनी की 35 टुकड़ियों में 525 वादक घोष धुनें बजाते हुए आगे बढ़े।
कलेक्टर-एसपी ने संभाली कमान, सुरक्षा और प्रबंधन रहे सटीक
संचलन से पूर्व कलेक्टर मिशा सिंह और एसपी अमित कुमार ने पूरे रूट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल, क्यूआरएफ, राजस्व दल और नगर निगम की टीमें लगातार सक्रिय रहीं। स्वागत के दौरान बिखरे फूलों को निगम कर्मियों ने तुरंत हटाया ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
कहां-कहां से निकले संचलन
- हनुमान उपनगर: जैन स्कूल सागोद रोड
- रविदास उपनगर: सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू नगर
- विक्रम उपनगर: सेठिया मैरिज गार्डन
- प्रताप उपनगर: दशहरा मैदान (80 फीट रोड)
- आंबेडकर उपनगर: आईटीआई मैदान
हनुमान और रविदास उपनगर का संगम शहीद चौक पर हुआ, जबकि आंबेडकर और प्रताप उपनगर का संगम राम मंदिर चौराहे पर हुआ। इसके बाद तीन दिशाओं से आते हुए पांचों संचलन महाराणा प्रताप चौराहे पर एक साथ मिले।
संचलन के दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गणवेश पहनकर स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
कई स्वयंसेवक दिल्ली, मुंबई, जयपुर और भरूच जैसे शहरों से विशेष अवकाश लेकर इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।
एंबुलेंस को सम्मानपूर्वक दिया रास्ता
संगम स्थल पर एक एंबुलेंस पहुंचने पर स्वयंसेवकों ने तुरंत अनुशासनपूर्वक रास्ता दिया। यह दृश्य वहां मौजूद नागरिकों के लिए प्रेरणादायक रहा।