रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर निगम रतलाम द्वारा आयोजित महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) में हुआ। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महापौर प्रहलाद पटेल, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ समारोह में भव्य आतिशबाजी, लेजर लाइट शो और बैंड की सुमधुर धुन ने आयोजन को यादगार बना दिया।

खेल से बढ़ता है अनुशासन और जीतने का जज़्बा
महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन और जीतने की मानसिकता भी विकसित होती है। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने महापौर चैंपियंस ट्रॉफी को सराहनीय पहल बताते हुए कहा, व्यक्ति को कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए, सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं।

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है, जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी नगर में लगातार हो रहे खेल आयोजनों की सराहना की।
आठ दिनों तक रोमांचक मुकाबले, विजेता को एक लाख इक्यावन हजार का पुरस्कार
महापौर चैंपियंस ट्रॉफी में दस टीमें भाग ले रही हैं, जो अगले आठ दिनों तक अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस ट्रॉफी के पैटर्न पर रोमांचक मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच जवाहर इलेवन और श्री इलेवन के बीच हुआ, जिसमें श्री इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं
विजेता टीम को एक लाख इक्यावन हजार रुपये और ट्रॉफी
उपविजेता टीम को इकहत्तर हजार रुपये और ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज को इकतीस हजार रुपये और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी
सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पांच हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी
मैन ऑफ द मैच को दो हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी
खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों की शानदार उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्यों सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, क्रिकेट जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां और सभी दस टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश मिश्रा ने किया। महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के भव्य शुभारंभ ने नगर में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है।