रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म के नाम पर शहीद हुए हिंदुस्तानियों की आत्मा की शांति के लिए गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा हरमाला रोड चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को चार चक्की चौराहे से घसीटते हुए हरमाला रोड चौराहे तक ले जाया गया और बाद में उसे जूते-लातों से मारकर आग के हवाले कर दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने कहा कि कश्मीर में हुए दर्दनाक घटनाक्रम से पूरा देश शोकाकुल है। उन्होंने शहीदों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी से भारतीय सेना के समर्थन में एकजुट होने की अपील की।
सभा के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। पुतला दहन से पूर्व मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, लोकेंद्र सिंह चावड़ा, पुष्पेंद्र गुर्जर, माधव गुर्जर, सुरेश गुर्जर, राजकुमार धभाई, वासुदेव पाटीदार, नाहरू मंसूरी, भगवती पांचाल, नरेंद्र सिंह गुर्जर, सतीश लोहार, दीपक माली, मांगीलाल माली, संतोष खराड़ी, नितिन योगी समेत बड़ी संख्या में युवा सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा जोरदार तरीके से प्रदर्शित किया।