रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित “एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह हनुमान चालीसा पाठ” का आयोजन नगर के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया। आयोजन में हजारों धर्मप्रेमी जनों की सहभागिता से यह संकल्प न केवल पूर्ण हुआ, बल्कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वज्र बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा।

कार्यक्रम का आरंभ सुबह 5:30 बजे नगर के विभिन्न मोहल्लों में आतिशबाजी के साथ हुआ। इसी क्षण इंद्रदेव की कृपा स्वरूप तेज आंधी और बारिश ने आयोजन की कठिन परीक्षा ली, जिससे टेंट, फ्लेक्स और साउंड सिस्टम पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गए। परंतु सेवावीरों के आत्मविश्वास और समर्पण ने मुश्किलों को मात दी। महज आधे घंटे में संपूर्ण व्यवस्था पुनः सुसंगठित की गई और वातावरण पुनः भक्ति से ओतप्रोत हो गया।
हनुमान चालीसा पाठ में नगर के समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक एवं गैर-राजनैतिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, व्यायामशालाओं, हेल्थ क्लबों, ग्रामीण जनों, एसोसिएशनों, समाज प्रमुखों तथा मातृशक्ति की विशेष भूमिका रही। बच्चों ने हनुमान जी का रूप धारण कर भक्तों का मन मोह लिया।
संतों के सान्निध्य में संपन्न हुए इस आयोजन में श्रद्धालु इतने भावविभोर हुए कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कई भक्तों की आंखों से अश्रुधारा स्वतः बहने लगी। संतों का स्वागत भव्य पुष्पवर्षा के साथ किया गया और वे मंचासीन होकर आयोजन को दिव्यता प्रदान करते रहे।
हनुमान जी महाराज की दिव्य उपस्थिति, भक्तों की अटूट श्रद्धा और सेवावीरों की सेवा भावना ने इस कार्यक्रम को न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकजुटता और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में सेवावीर परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए भक्ति, सेवा और संगठन की प्रेरणा बन कर सदैव स्मरणीय रहेगा।