Ratlam News: महिला दिवस पर सफाई कर्मियों का सम्मान, श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन और मारवाड़ी महिला समिति की सराहनीय पहल  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

 न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने समाज में सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम के कालिका माता मंदिर परिसर और आसपास सफाई करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।  

स्वच्छता नायिकाओं का हुआ सम्मान  

समारोह में सफाई कर्मियों को सम्मानस्वरूप आवश्यक सामग्री किट प्रदान की गई, जिससे उनके दैनिक कार्यों में सुविधा हो। इस पहल के जरिए न केवल उनके परिश्रम को सराहा गया, बल्कि समाज में सफाई कर्मियों के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।  

गणमान्य लोगों की उपस्थिति  

कार्यक्रम में फाउंडेशन और महिला समिति के प्रमुख सदस्य शामिल हुए। इस दौरान आशा उपाध्याय, शोभा श्रेष्ठ, सचिन श्रेष्ठ और नरेंद्र श्रेष्ठ ने महिलाओं के कठिन श्रम और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।  

समानता और सम्मान की ओर एक कदम  

आयोजकों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य सफाई कर्मियों को उनका हक और सम्मान दिलाना है। महिला दिवस पर यह अनूठी पहल समाज में समानता और गरिमा की भावना को मजबूत करती है, जिससे प्रेरित होकर अन्य संस्थाएं भी ऐसे प्रयास करेंगी।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram