Ratlam News: रतलाम में मां कालरात्रि प्राकट्य कथा से गुंजा भक्तिभाव, कल होगा शिव-पार्वती विवाह उत्सव

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मेहताजी का वास स्थित मधुरभाव हरीदासी में चल रही नौ दिवसीय मां देवी भागवत कथा में शनिवार को भक्तिमय माहौल के बीच मां कालरात्रि प्राकट्य कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित श्री हेमंत जी अग्निहोत्री द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन का संचालन संस्कृत गुरुकुल शैक्षणिक जन कल्याण समिति एवं ज्योतिषाचार्य श्याम कुमार सांवरा के तत्वावधान में किया जा रहा है।

पंडित हेमंत जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि मां कालरात्रि मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं, जो नवरात्रि की सप्तमी तिथि को पूजित होती हैं। उन्होंने कहा — “जब रक्तबीज राक्षस ने तीनों लोकों में उत्पात मचाया, तब देवी ने कालरात्रि रूप धारण कर उसका संहार किया और संसार को भयमुक्त किया।”

उन्होंने बताया कि मां कालरात्रि के पूजन से भय, बाधा, भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र और ग्रहदोष का नाश होता है। साधक को साहस, निडरता और आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है।

कार्यक्रम के दौरान पोती पूजन एवं व्यास पीठ पूजन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में देवीसिंह गोयल (उस्ताद), पवन सोमानी, निशा सोमानी, जनक नागल, सुमन नागल, जुझार सिंह भाटी एवं श्रीमती रेखा सिसोदिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कथा के अंत में मां की आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कल कथा के मध्य शिव-पार्वती विवाह उत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण रहेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram