Ratlam News: राजा टोडरमल जयंती पर जांगड़ा पोरवाल समाज ने किया 55 यूनिट रक्तदान, रक्तदाताओं को मिला सम्मान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जांगड़ा  पोरवाल समाज ट्रस्ट और अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजा टोडरमल जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 16 मार्च 2025, रविवार को मानव सेवा समिति, कॉलेज रोड, रतलाम पर आयोजित किया गया, जिसमें समाजजनों और अन्य रक्तदाताओं ने कुल 55 यूनिट रक्तदान किया।  

 रक्तदाताओं को मिला सम्मान  

कार्यक्रम में रक्तदाताओं को समाज द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में निर्मला विजय धनोतिया, पूर्णिमा प्रवीण फरक्या, मनीषा तरुण पोरवाल, रिंकू अविनाश पोरवाल, पूजा प्रवीण पोरवाल ने जोड़े से रक्तदान किया। इसके अलावा कशिश, नेहल, प्रेरणा, ज्योति, माधुरी, ऋतिक, अंकित, संजय, राकेश, लोकेश, मोहित शर्मा, ऋतिक पालीवाल, श्रीकांत मेहता, राकेश बोरासी, संजय गिरी सहित कई अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।  

समाजजनों की रही विशेष उपस्थिति  

इस अवसर पर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. गोपाल मुजावदिया, सचिव अनिल पोरवाल, मनोहर पोरवाल, राकेश पोरवाल, अखिलेश गुप्ता, गोविंद काकाणी उपस्थित रहे। साथ ही पोरवाल युवा संगठन, रतलाम अध्यक्ष प्रवीण फरक्या, रक्तदान प्रभारी सुनील पोरवाल भगत जी, वैभव, ऋतिक, अर्पित, दीपांशु, आकाश, हर्ष, शैलेन्द्र, आयुष, अंकित पोरवाल आदि ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।  

कार्यक्रम का सफल संचालन  

कार्यक्रम का संचालन अविनाश पोरवाल ने किया, जबकि विकास पोरवाल भगत जी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन की जानकारी अनिल पोरवाल ने दी।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram