Ratlam News: घर से 7 लाख के गहने चोरी, दुकान पर बेचे; नाबालिग रिश्तेदार निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलामपब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में हुई 7 लाख रुपए के गहनों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस चोरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मकान मालिक के ही नाबालिग रिश्तेदार ने अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच के दौरान उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने चोरी के आभूषण एक दुकान पर बेच दिए थे, जहां से पुलिस ने पूरे गहने बरामद कर लिए।  

चोरी की पूरी वारदात

एसपी अमित कुमार के अनुसार, 26 मार्च को धीरज शर्मा (54), निवासी रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च की सुबह 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बड़नगर गए थे और शाम 4:30 बजे लौटे। अगले दिन 24 मार्च की सुबह उनकी पत्नी दशा माता पूजा के लिए बाहर गईं और दोपहर 12 बजे घर लौटीं। दोपहर का भोजन करने के बाद जब शाम 4:30 बजे उन्होंने अलमारी की जांच की, तो ज्वेलरी का लाल डिब्बा गायब मिला। तलाश करने पर भी वह नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  

नाबालिग रिश्तेदार निकला चोर, दुकान पर बेचे गहने  

पुलिस ने जांच में घर में आने-जाने वालों की जानकारी जुटाई, जिससे एक नाबालिग रिश्तेदार पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने सभी गहने एक दुकान पर बेच दिए थे, जहां से पुलिस ने 7 लाख रुपए के आभूषण बरामद कर लिए। नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत अभिरक्षा में लिया गया है। साथ ही, पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram