रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राॅयल काॅलेज के कंप्यूटर विभाग में मंगलवार को Jio टीम द्वारा गूगल जैमिनी एआई 3 मॉडल पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। बीसीए एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नवीनतम टूल्स और तकनीकों से रूबरू कराया गया।
कार्यशाला के दौरान Jio रतलाम जोनल हेड निरज जैन और रतलाम ब्रांच हेड सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को जैमिनी एआई 3 मॉडल के उपयोग, उसकी क्षमताओं और वास्तविक जीवन में उसे कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विशेषज्ञों ने बताया कि विद्यार्थी Google Gemini 3 का उपयोग करके
- अकादमिक विषयों की गहराई समझ सकते हैं
- रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क में सहायता ले सकते हैं
- कंप्यूटर कोडिंग, डिज़ाइनिंग और डीबगिंग को बेहतर बना सकते हैं
उन्होंने यह भी बताया कि जैमिनी एआई 3 की प्रमुख खूबियों में बेहतर तर्क क्षमता (Advanced Reasoning), मल्टीमॉडल इंटेलिजेंस, और उच्च गुणवत्ता वाली कोडिंग सहायता शामिल हैं।
कार्यशाला के दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग की एचओडी प्रो. दीपिका कुमावत, लाइफ साइंस विभाग के एचओडी प्रो. कपिल केरोल, एवं प्राध्यापकगण प्रो. आंचल नागल, प्रो. निर्मल जाधव, प्रो. कृष्णकांत, प्रो. श्रद्धारानी परमार, प्रो. साईप्रिया कुमावत और प्रो. गजराज सिंह राठौर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशासक प्रफुल्ल उपाध्याय ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार करते हैं और रोजगार के नए अवसर खोलते हैं।