Ratlam News: रतलाम में जेएसजी संगिनी उमंग परिवार ने दीपावली पर बांटी खुशियां, 55 परिवारों तक पहुंचाई सेवा की रोशनी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सेवा और सौहार्द के संदेश के साथ जेएसजी संगिनी उमंग परिवार, रतलाम ने “सेवा के संकल्प” के तहत सूरजपोल स्कूल में एक विशेष सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन किया।

इस अवसर पर दीपावली पर्व की खुशियां बांटते हुए 55 परिवारों के बच्चों और महिलाओं को मिठाई, नमकीन, दीपक, बाती, कुरकुरे, फ्रायम्स, बिस्कुट पैकेट व सीरीज का वितरण किया गया।

यह सेवा प्रोजेक्ट ग्रुप की सखी ललिता जी पिछोलिया के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में झोन कोऑर्डिनेटर निर्मल जी मेहता सहित समूह की कई सखियां उपस्थित रहीं।
ललिता जी पिछोलिया का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष रेनु लूनिया व निर्मला पटवा द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन बिंदु कटारिया ने किया।

इस पहल का उद्देश्य समाज में सेवा और संवेदना के भाव को बढ़ावा देना रहा, जिससे दीपावली का पर्व जरूरतमंदों के बीच भी रोशनी और मुस्कान लेकर आए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram