Ratlam News: कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन व फाग उत्सव, EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का लिया संकल्प  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, रतलाम जिला इकाई द्वारा होली मिलन एवं फाग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजजन भजनों और होली गीतों पर झूम उठे। फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलकर और गुलाल लगाकर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। साथ ही, समाज ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का संकल्प लिया, ताकि भविष्य में समाज के बच्चे सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकें।  

भजनों और फूलों की होली से सजी शाम  

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वीट एवेन्यू होटल में हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे की धुन पर पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की गूंज के बीच समाजजन ने फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान होली गीतों पर सभी ने नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।  

समाज की एकता पर वक्ताओं ने दिए विचार  

कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के के द्विवेदी, महिला इकाई की अध्यक्ष रक्षा मिश्रा, सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समाज की एकता और प्रगति पर विचार रखे। समाज के वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार अग्निहोत्री ने अपनी हास्यपूर्ण कविता से सभी को गुदगुदाया।  

प्रतिभाओं और वरिष्ठों का सम्मान  

आयोजन के दौरान समाज की मातृशक्ति मीना अग्निहोत्री और मधुरलता अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ महिलाओं का गुलाब भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं, डॉ स्वर्णिम तिवारी और यदुनंदन अवस्थी को समाज और शहर का नाम रोशन करने के लिए पुष्पमाला और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ तिवारी ने हाल ही में अपनी चिकित्सा की पढ़ाई पूर्ण की है, जबकि यदुनंदन अवस्थी ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर मसल्स मेनिया स्पर्धा में सब जूनियर और जूनियर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।  

EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का लिया संकल्प  

कार्यक्रम के दौरान समाजजन ने अपने बच्चों के लिए EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का संकल्प लिया, ताकि वे शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। समाज अध्यक्ष के के द्विवेदी और डॉ मुनींद्र दुबे ने इस कार्य के लिए समाज स्तर पर पहल करने की बात कही। निर्णय लिया गया कि जिन समाजजनों को EWS प्रमाण-पत्र बनवाना हो, वे अपने आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर समाज के सैलाना रोड स्थित कार्यालय में जमा करें।  

समाजजनों ने ली सदस्यता, कार्यक्रम में कई का सहयोग  

आयोजन के दौरान कई परिवारों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार अग्निहोत्री, हेमंत तिवारी, एल के द्विवेदी, दिनेशचंद्र पाठक, कुलदीप अवस्थी, ऋचा अवस्थी सहित कई समाजजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुनींद्र दुबे ने किया और आभार पूर्णिमा तिवारी ने माना।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram