Ratlam News: बाजार में निकलने से पहले जान ले ये खबर वरना होना पड़ेगा परेशान, दीपावली से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मध्य स्थित बाजारों में बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए रतलाम पुलिस ने यातायात डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था की योजना जारी की है। यह योजना 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सरल और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। आप भी बाजार आने से पहले इस व्यवस्था को जरूर जान ले। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्सन मैप


रूट डायवर्शन प्लान
त्योहार के दौरान नाहरपुरा चौराहा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, माणकचौक, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, नीमचौक, और तोपखाना सहित कई क्षेत्रों में चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

नो व्हीकल जोन
लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नोलाईपुरा, जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावडी, और भुट्टा बाजार गली तक के रास्ते को भी नो व्हीकल जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।

वन वे (एकांकी मार्ग) व्यवस्था
घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा चौराहा से डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल से गणेश देवरी और चाँदनी चौक से चौमुखी पुल तक एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू की गई है, यानी इन मार्गों पर वाहनों को एक ही दिशा में जाने की अनुमति होगी।

वाहन पार्किंग व्यवस्था
भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुगम बनाने के लिए रतलाम पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन किया है। धनजीबाई का नोहरा – दोपहिया वाहन पार्किंग। ईदगाह के पास (सुतारों का वास)- दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। आजाद चौक (चाँदनी चौक के अंदर) – दोपहिया वाहन पार्किंग। डॉ. देवीसिंह की गली – दोपहिया वाहन पार्किंग। चौडावास, रामगढ़ – दोपहिया वाहन पार्किंग। काशीनाथ का नोहरा – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। अमृतसागर तालाब के किनारे – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग।

यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रतलाम ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे चार पहिया वाहनों को बाजार क्षेत्र में लेकर न आएं और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। नियमों का पालन न करने पर वाहनों को क्रेन से टो किया जा सकता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *