Ratlam News: इप्का लेबोरेट्री के श्रमिक संगठनों ने 35 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इप्का लेबोरेट्री लिमिटेड के चार प्रमुख श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से 35 सूत्रीय मांग पत्र कंपनी के प्रबंधक और श्रम अधिकारी को सौंपा। इसमें श्रमिकों के वेतन, भत्तों और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की मांग की गई है।  

मांग पत्र में मुख्य रूप से मूल वेतन में ₹20,000 की वृद्धि, महंगाई भत्ता ₹5 प्रति प्वाइंट, त्योहारों पर काम करने वाले श्रमिकों को तीन गुना वेतन, उत्पादन बोनस ₹6,000 प्रति वर्ष, शिक्षा भत्ता ₹10,000 की वृद्धि, ₹20,000 आपात सहायता, अनाज खरीदने के लिए ₹20,000 एडवांस और मेडिकल, शिक्षा एवं मकान के लिए ₹2 लाख का लोन शामिल है।  

इस अवसर पर चारों श्रमिक संगठनों – इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी कामगार संघ (शिवसेना), केमिकल वर्कर्स यूनियन (एटक), इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक संघ (बीएमएस) और ड्रग्स एंड केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी संघ (इंटक) के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।  

कार्यक्रम में शिवसेना कामगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष जनक नागल, बीएमएस संघ के संरक्षक श्याम मनोहर यादव, दिलीप मेहता, इंटक संघ के संरक्षक भंवर सिंह चौहान, और एटक संघ के संरक्षक अश्विनी शर्मा समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिवसेना यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, महासचिव लखन मालवीय और अन्य पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।  

श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram