Ratlam News:  रतलाम रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से लूट: चाकू अड़ाकर करवाई थी ₹3000 की ऑनलाइन ट्रांसफर, दो आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान लोको पायलट के साथ हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए जीआरपी रतलाम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चाकू की नोक पर लोको पायलट से मारपीट करते हुए जबरन ₹3 हजार फोन पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि घटना 4 से 5 नवंबर की दरमियानी रात रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुई थी। लोको पायलट (शंटर) आदित्य अमर्त्य वर्मा ट्रेन नंबर 19316 को रिवर्स करने के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी चार अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे। एक ने चाकू अड़ाकर उनसे ₹10 हजार की मांग की। जब उन्होंने बताया कि उनके पास नकद नहीं है, तो आरोपियों ने उनकी तलाशी ली और बैग से ईयरबर्ड्स भी छीन लिए। इसके बाद धमकाकर उनसे ₹3000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस जांच में पता चला कि ट्रांजैक्शन आरोपी भुवनेश्वर पाटीदार निवासी टैंकर रोड नया गांव के खाते में हुआ था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसे और उसके साथी विजय उर्फ बाबू वर्मा निवासी मीराकूटी गांधी नगर को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अन्य दो आरोपी लक्की और नीलू, जो रतलाम के ही निवासी हैं, फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

जांच टीम में एएसआई शिवसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मोहम्मद रईस, आरक्षक ऋषभ, अंकित शेखावत, संजय डाबी, आरपीएफ एसआई गवेन्द्र सिंह, एएसआई संतोष सिंह और प्रधान आरक्षक राजभान सिंह शामिल थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram