
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भगवान श्री देवनारायणजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर समस्त गुर्जर समाज, जिला रतलाम के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

शोभायात्रा में दिखी भक्ति और परंपरा की झलक
शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे त्रिपोलिया गेट से हुआ। समाजजन पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और घोड़े, बग्गियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े तथा आकर्षक झांकियां शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण रहे। भगवान श्री देवनारायणजी का सुसज्जित रथ शोभायात्रा का केंद्रबिंदु बना। इस दौरान राजस्थान के आसींद स्थित अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी के पुजारी श्यामलाल पोसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शहरभर में हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत
शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों चांदनी चौक, चौमुखीपुल, घांसबाजार, माणक चौक, गणेश देवरी, धनमंडी, नाहरपुरा चौपाटी, कॉलेज रोड, नगर निगम चौक, महलवाड़ा एवं थावरी बाजार से होते हुए श्री देवनारायण मंदिर, गुर्जर मोहल्ला, धर्मभाई जी का वास पर संपन्न हुई। मार्ग में व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
महाआरती और प्रसादी वितरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शोभायात्रा के समापन के पश्चात श्री देवनारायण मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ। इसके उपरांत प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में गुर्जर समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
भगवान श्री देवनारायणजी को लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है। उनकी जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी गुर्जर समाज के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस भव्य आयोजन ने धार्मिक आस्था को और अधिक सशक्त किया।