Ratlam News: श्री श्रृंगी ऋषि मंदिर आयोजन समिति के अध्यक्ष बने महेश बोहरा, जनवरी में होगा पांच दिवसीय नानी बाई का मायरा महोत्सव

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
शहर के सुमंगल गार्डन के सामने स्थित श्री श्रृंगी ऋषि मंदिर में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से महेश बोहरा को समिति का अध्यक्ष चुना गया। उनकी सामाजिक सक्रियता और संगठनात्मक योगदान को देखते हुए सदस्यों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

बैठक में आगामी वार्षिक उत्सव को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि मंदिर में जनवरी माह में भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक पांच दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन मंदिर परिसर में होगा। कथा वाचन राजस्थान के भीलवाड़ा से पधार रहे प्रसिद्ध संत सूर्यप्रकाश जी पांड्या द्वारा किया जाएगा।

आयोजन के तहत प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय एवं नाट्यात्मक कथा प्रस्तुत की जाएगी, वहीं प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन भी होगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में अभी से उत्साह देखा जा रहा है।

बैठक में आयोजन समिति की नई 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष महेश बोहरा, सचिव सुखदेव पुरोहित, कोषाध्यक्ष रमेश पांड्या, उपाध्यक्ष जगदीश पांड्या, सह-सचिव शिव बोहरा डोटावाले, सह-कोषाध्यक्ष ब्रह्मानंद बोहरा, मंत्री गोपाल त्रिपाठी, संरक्षक सत्यनारायण जोशी व शिवनारायण तिवारी, मीडिया प्रभारी कैलाश तिवारी तथा प्रचार मंत्री संपत पांड्या को दायित्व सौंपा गया।

समिति सदस्यों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों से सहयोग की अपील की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram