Ratlam News: चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या: रतलाम में पति ने चाकू से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रानीगांव में एक पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात की है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही हिरासत में ले लिया।  

पति ने मायके में घुसकर की हत्या  

मृतका की शादी मंदसौर जिले के खोड़ाना गांव निवासी बंशीलाल ऐरवाल से हुई थी। जानकारी के अनुसार, पिछले 5-6 महीनों से वह अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार रात आरोपी शराब के नशे में वहां पहुंचा और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत मावता चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा।  

दो बेटियों की मां थी, पुलिस कर रही जांच  

मृतका की दो बेटियां हैं। पुलिस के अनुसार, पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिससे उनके बीच लगातार विवाद होता था। मावता चौकी प्रभारी अल्केश सिंगाड़ ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram