Ratlam News: रतलाम के जावरा में एमडी ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 किलो नशीला पदार्थ व हथियार जब्त, 10 से अधिक आरोपी हिरासत में

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलाना में पुलिस ने एमडी (मेथाड्रोन) ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे मस्जिद के पीछे स्थित एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह मकान दिलावर खां का है, जहां बीते लगभग एक वर्ष से अवैध रूप से एमडी ड्रग का निर्माण किया जा रहा था।

WATCH VIDEO

पुलिस छापे के दौरान मौके से करीब पांच किलो एमडी ड्रग, केमिकल से भरे कई ड्रम, नशीला पदार्थ बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां बड़े पैमाने पर एमडी तैयार कर उसकी सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 10 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक लाल, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान सहित जावरा और कालूखेड़ा थाना पुलिस तथा भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

तीन दिन से एसपी कर रहे थे निगरानी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भोपाल से पूरी कार्रवाई पर लगातार नजर बनाए हुए थे। भोपाल में अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर वे रातभर पल-पल की जानकारी लेते रहे और विशेष टीमों को निर्देश देते रहे। जानकारी के अनुसार, पुलिस की विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से इस अवैध फैक्ट्री की रेकी कर रही थीं। पूरी योजना के तहत यह छापा मारा गया।

फिलहाल जब्त एमडी ड्रग, केमिकल और हथियारों की विधिवत गणना व परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram