Ratlam News: रेलवे पुलिया के नीचे हो रही थी MDMA ड्रग्स की डील, दो गिरफ्तार; 1.50 लाख की ड्रग्स बरामद

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्ती की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों से दो बाइक भी जप्त की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि बन्नाखेड़ा रोड स्थित रेलवे पुलिया के नीचे परवेज खान नाम का व्यक्ति जावरा के शोयब उर्फ टीपू को MDMA ड्रग्स देने आने वाला है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया।

 गिरफ्तार आरोपी –

  1. परवेज खान, पिता रईस खान पठान (उम्र 25), निवासी बाराखेड़ा, थाना पिपलौदा
  2. शोयब उर्फ टीपू, पिता मोहम्मद अय्यूब खान पठान (उम्र 25), निवासी अकब बिजलीघर, जावरा

जब्त सामग्री –

  • 12 ग्राम MDMA ड्रग्स, कीमत ₹1,50,000
  • दो मोटरसाइकिलें
    • हीरो स्प्लेंडर (MP43ZA1171), कीमत ₹30,000
    • सुपर स्प्लेंडर (MP43MJ3565), कीमत ₹30,000

थाने में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की तलाश में जुटी है।

सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम –

थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उनि. प्रताप सिंह भदौरिया, सउनि. हिरालाल चंदन, साइबर सेल से प्रआर मनमोहन शर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार सहित कुल 12 से अधिक पुलिसकर्मियों और साइबर टीम रतलाम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram