रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम शहर में गुरुवार शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। गीता मंदिर रोड पर मटर की फलियों से भरा एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक में लदी भारी बोरियां सड़क पर जा रहे बाइक सवारों पर गिर गईं, जिससे वे बोरियों के नीचे दब गए। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
WATCH VIDEO
टर्न लेते समय बिगड़ा संतुलन, डिवाइडर से टकराकर रुका ट्रक
हादसा गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे का बताया जा रहा है। मिनी ट्रक (MP-43 ZM 4556) लोकेंद्र भवन रोड से होते हुए कॉन्वेंट स्कूल तिराहे की ओर जा रहा था। गीता मंदिर रोड की तरफ मुड़ते समय ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक लहराते हुए पलट गया और डिवाइडर से टिककर रुक गया। गनीमत रही कि ट्रक पूरी तरह सड़क पर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बोरियों के नीचे दबे बाइक सवार, मची अफरा-तफरी
ट्रक के पलटते ही उसमें भरी मटर की भारी बोरियां सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो से तीन बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए और बोरियों के नीचे दब गए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बोरियां हटाईं और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में दो से तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक, यातायात भी हुआ प्रभावित
जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक रतलाम से मटर लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर मटर की बोरियां बिखर जाने से कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में दूसरे वाहन में माल लोड कर रास्ता सुचारु किया गया।
तेज रफ्तार पर कार्रवाई, 3 हजार का चालान
ट्रैफिक डीएसपी आनंदस्वरूप सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक गोपाल जाट (निवासी धोंसवास) की लापरवाही सामने आई है। तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ 3 हजार रुपए का चालान काटा गया है।