रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र अंतर्गत शहर सराय इलाके में जूते की दुकान संचालित करने वाले युवक और उसकी मां के साथ अज्ञात आरोपितों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WATCH VIDEO
पीड़ित फरहानुद्दीन पिता शेख इरफानुद्दीन अंसारी, निवासी शहर सराय, ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 6:15 बजे वह अपनी जूते की दुकान पर बैठा था। दुकान के सामने उसकी साइकिल खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आया और लापरवाही से बाइक चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल गिर गई।
जब फरहानुद्दीन ने बाइक सही तरीके से चलाने की बात कही, तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपित “अभी आता हूं” कहकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह दो-तीन अन्य साथियों के साथ वापस लौटा और फरहानुद्दीन के साथ मारपीट शुरू कर दी।
विवाद बढ़ता देख फरहानुद्दीन की मां मुन्नवर सुल्ताना बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद तीनों आरोपित अपनी बाइक (क्रमांक एमपी 43 जेडए 8074) मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट और धमकी का प्रकरण दर्ज कर जांच तेज कर दी है।