Ratlam News: नमली थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कुख्यात चोर संतोष कंजर गिरफ़्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना नामली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर संतोष कंजर निवासी राजाखेड़ी और उसके साथी प्रभूलाल चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की चार भैंसें, एक फोर्स तूफान वाहन और घटना में उपयोग की गई मारुति सुजुकी सुपर कैरी (MP43L4320) बरामद की है।

कैसे हुई चोरी?

जानकारी के अनुसार 9 नवंबर 2025 की रात, फरियादी के डेयरी फार्म पर नवरत्न होटल के पास हाईवे स्थित धौसवास में 11 भैंसें बंधी थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने फार्म से दो भैंसें चोरी कर ले गए।
फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 478/2025 धारा 303(2) BNS दर्ज किया गया।

सीसीटीवी ने खोला राज

घटना के बाद एसआईटी ने आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि चोर मारुति सुजुकी सुपर कैरी में भैंसों को लादकर जावरा की ओर भागे।
वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक प्रभूलाल चौधरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी संतोष कंजर का नाम उगल दिया।

30 से अधिक मामले और पूर्व में सजा

पुलिस जांच में सामने आया कि संतोष कंजर पर करीब 30 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह खूंखार अपराधी है।
इंगोरिया थाना, उज्जैन के मामले (धारा 457, 380) में उसे तीन वर्ष की सजा हो चुकी थी, लेकिन वह फरार चल रहा था।

अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने नामली क्षेत्र के ग्राम उसरगार से दो भैंसें और ग्राम सेमलिया से एक तूफान वाहन चोरी करना भी कबूल किया।
पुलिस ने इन सभी चोरी की गई संपत्तियों को बरामद कर लिया है।

बरामद मशरूका

  • 04 भैंसें
  • फोर्स तूफान वाहन (कीमत लगभग ₹7,00,000)
  • मारुति सुजुकी सुपर कैरी (MP43L4320)

टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्य नेतृत्व:

  • निरीक्षक गायत्री सोनी, थाना प्रभारी नामली
  • उनि कन्हैया अवास्या
  • सउनि प्रदीप शर्मा
  • सउनि हिरालाल चंदन
  • प्र.आर. दिलीप रावत
  • प्र.आर. नारायणसिंह जादौन
  • आर. माखनसिंह
  • आर. अभिषेक पाठक

सराहनीय योगदान:
प्र.आर. गोपाल खराड़ी, प्र.आर. कांतिलाल औहरिया, आर. कुनाल रावत, आर. शांतिलाल राठौर, आर. सोनिया हिरवे, आर. हरिओम अकोदिया, आर. सादिक मंसूरी तथा सायबर सेल के प्र.आर. हिम्मत सिंह और आर. राहुल पाटीदार।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram