रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और नागरिकों को क्लीन फ्यूल की जानकारी देने के उद्देश्य से गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ‘अमूल’ द्वारा आयोजित रैली का रतलाम में भव्य स्वागत किया गया। यह रैली गांधीनगर से शुरू होकर रतलाम पहुंची, जहां सैलाना रोड और स्टेशन रोड पर इसे नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
रैली में शामिल युवाओं ने बताया कि अमूल की स्थापना श्वेत क्रांति के जनक वर्गीस कुरियन ने की थी। अब पर्यावरण संरक्षण के लिए अमूल ने गोबर से बायोगैस उत्पादन की पहल की है। कंपनी भविष्य में किसानों से गोबर खरीदकर बायोगैस का उत्पादन करेगी, जो स्वच्छ ऊर्जा के साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने में सहायक होगा।
रतलाम में रैली के दौरान रैली दल ने स्थानीय रतलामी सेव नमकीन के निर्माण प्रक्रिया को समझा और इसका स्वाद भी लिया। अनिल गादिया समेत अन्य स्थानीय नागरिकों ने भी रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया।
26 नवंबर को राष्ट्रीय दूध दिवस के अवसर पर दिल्ली में इस रैली का समापन होगा। रैली का उद्देश्य देशभर में नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।